Tuesday, January 23, 2018

42

हर बात पे अब बात नहीं की जाती
बात ये है के अब बात नहीं की जाती
 

सुनते हैं उसको भी चुपचाप देखा लोगों ने
और हमसे भी कोई बात नहीं की जाती

जिस तरफ़ देखिए बस बात का तमाशा है
बात करने को कहीं बात नहीं की जाती

आप और उन से गिला कोई नहीं है हमको
हमसे ख़ुद से ही मगर बात नहीं की जाती


एक वो दौर था के रात भी पूरी ना पड़ी
एक ये दिन के जहाँ बात नहीं की जाती

 
इस तरफ़ मौत है , भूख है, जहालत है
उस तरफ़ लोग है पर बात नहीं की जाती

इस शहर में हैं अंजुमन ओ दौर बहुत
गले मिलते हैं फ़क़त बात नहीं की जाती

Sunday, January 14, 2018

41

सेहरा की दोपहर में नमी बन के रहना 
आदमी को मुश्किल है आदमी बन के रहना 

मैं बरसूंगा एक दिन आखिरी बूँद तक 
तुम खेत सी सूखी ज़मी बन के रहना 

तस्वीर ज़िन्दगी की मुकम्मल नहीं हो जिससे 
वो रंग बन के रहना वो कमी बन के रहना 

ये सितारे खूब  रश्क़  करते हैं फिर भी 
चाँद को आता है लाज़मी बन के रहना 

Friday, January 5, 2018

40

ये सांसे यूँ ही चलनी है, ये उम्र यूँ ही निकालनी है
ज़रा बैठो  तसल्ली से, मुझे कुछ बात करनी है

अभी तुम कह नहीं सकते के मंज़िल पास है मेरे
अभी ये रेलगाड़ी कितने शहरो से गुज़ारनी है

कई फ़रियाद ले के मैं गया था उसके दर लेकिन
खुदा मसरूफ इतना है , उसे कहाँ मेरी  सुननी  है

मुझे घर की फ़िकर  है रात भर सोने नहीं देती
कहीं दरवाज़ा टूटा है कहीं खिड़की बदलनी है

मेरे मेहमान सारे जश्न ए फुरकत और देखेंगे
के मेरी रुह भी मेरे लहू के साथ जलनी  है

Recent

43

नहीं वो बात अब पीपल की ठंडी छांव में   शहर बसने लगा है रोज़ मेरे गांव में न जाने बोलियां मीठी कहाँ गायब हुई   नहीं है फर्क कोई कूक में और...

Popular