Wednesday, March 27, 2013

10

इस रिश्ते  को पर्दा ही रहने दो, 
तुमसे न बताया जायेगा ,
तुम तो न पहचानोगे मुझे,
पर  आँखों से रहा न जायेगा ! 

कोई बात बाकी नहीं रही,
हिसाब ख़तम कर दिया मैंने ,
असल तो तुम ले गए,
यादों से मेरा वक़्त कट जायेगा ! 

थकना ही होगा उसे एक दिन ,
ये मंज़र ही ऐसा है साहब, 
लोहे के पिंजरे में अकेला,
आखिर कब तक फड़फडायेगा !

मैंने नहीं कहा तुमको बेवफा,
बेफिर्क  ज़िन्दगी जी तो तुम , 
वो कहते हैं मुझको बुजदिल,
इलज़ाम किसी के सर तो जायेगा !

2 comments:

  1. कोई बात बाकी नहीं रही, हिसाब ख़तम कर दिया मैंने ,
    असल तो तुम ले गए, यादों से मेरा वक़्त कट जायेगा ! ..

    prem mein yaadon se hi bad vaqt kat paata hai ...
    lajwaab sher ...

    ReplyDelete
  2. इस रिश्ते को पर्दा ही रहने दो, तुमसे न बताया जायेगा ,
    तुम तो न पहचानोगे मुझे, पर आँखों से रहा न जायेगा !


    क्या बात है ....
    बहुत खूब ....!!

    ReplyDelete

Recent

43

नहीं वो बात अब पीपल की ठंडी छांव में   शहर बसने लगा है रोज़ मेरे गांव में न जाने बोलियां मीठी कहाँ गायब हुई   नहीं है फर्क कोई कूक में और...

Popular