Friday, July 5, 2013

उत्तराखंड १

चंद  लाशों की दो पल  हिफाज़त कर दी, 
उनकी टोपी ने फिर से सियासत कर दी ,

तेरी ताक़त का ज़नाज़ा भी  देखा हमने 
एक बार जो कुदरत ने बगावत कर दी !

मेरे आका तेरे गुस्से को समझता हु मै 
तेरे कानून बदलने की हिमाक़त कर दी ! 

तेरे परबत , तेरे जंगल तो बने सब के लिए 
कुछ नमूनों ने इसे खुद की विरासत कर दी 

उनकी आदत है दरिया  को परेशां करना 
फिर ये कहना कि बारिश  ने शरारत कर दी 

No comments:

Post a Comment

Recent

43

नहीं वो बात अब पीपल की ठंडी छांव में   शहर बसने लगा है रोज़ मेरे गांव में न जाने बोलियां मीठी कहाँ गायब हुई   नहीं है फर्क कोई कूक में और...

Popular