Monday, November 13, 2017

23

सब मरासिम नहीं हैं साथ निभाने के लिए 
कई होते हैं इस दिल को दुखाने के लिये

तेरी महफ़िल में मेरा काम सिर्फ़ इतना है 
लोग कुछ चाहिए बस भीड़ बढ़ाने के लिए

मुझसे मिलना तेरा और मुझसे दूर हो जाना
इतना काफ़ी है इस जान के जाने के लिए

जो ज़माना कभी ना तेरा था ना मेरा था
तूने छोड़ा मुझे उस शान ए ज़माने के लिए

कई मिलते मेरी बात समझने वाले 
नहीं मिलता है कोई साथ निभाने के लिए

No comments:

Post a Comment

Recent

43

नहीं वो बात अब पीपल की ठंडी छांव में   शहर बसने लगा है रोज़ मेरे गांव में न जाने बोलियां मीठी कहाँ गायब हुई   नहीं है फर्क कोई कूक में और...

Popular