Saturday, December 2, 2017

26

फिर उसने ख़त पढ़े हैं शायद
अश्क़ आँखो से गिरे हैं शायद


तुमसे मिल के भी कुछ नहीं होता
मेरे कुछ ख़्वाब मरे हैं शायद


हर घड़ी ऐहताराम करते हैं
आप शहर में नए हैं शायद


मुझको पहचानने में इतना वक़्त
वो दोस्तों से घिरे हैं शायद


अब ना तखती हैं ना नारे हैं जनाब
नई दिल्ली में लोग डरे हैं शायद

No comments:

Post a Comment

Recent

43

नहीं वो बात अब पीपल की ठंडी छांव में   शहर बसने लगा है रोज़ मेरे गांव में न जाने बोलियां मीठी कहाँ गायब हुई   नहीं है फर्क कोई कूक में और...

Popular