Wednesday, December 13, 2017

28

वो भी मेरा क़र्ज़ चुकाने आयेंगे एक दिन
मेरी ग़ज़लें तन्हाई में गायेंगे एक दिन

मैंने हर रास्ते पर एक दो पेड़ लगायें है
शायद इन रस्तों से होकर जाएँगे एक दिन

मेरे घर में मुझसे कोई बात नहीं करता
लेकिन तेरी सबसे बात कराएँगे एक दिन

लुटा हुवा मैं एक सौदागर वापस आया हूँ
मेरे रहबर मेरा हिस्सा लाएँगे एक दिन

तुमने अपने शहर में शेरों को ला रखा है
ये जंगल के राजा तुम्को खाएँगे एक दिन

No comments:

Post a Comment

Recent

43

नहीं वो बात अब पीपल की ठंडी छांव में   शहर बसने लगा है रोज़ मेरे गांव में न जाने बोलियां मीठी कहाँ गायब हुई   नहीं है फर्क कोई कूक में और...

Popular